Hollywood News :
Home » » सलमान को 100 करोड़ रुपये का ऑफर?

सलमान को 100 करोड़ रुपये का ऑफर?


salman-khan मुंबई।। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रेकॉर्ड बनानेवाले 'टाइगर' सलमान खान बॉलिवुड के सबसे महंगे स्टार बनने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्ममेकर रमेश तोरानी ने सलमान को अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। अब यह तो सभी जानते हैं कि एक था टाइगर की सफलता के बाद सल्लू को साइन करने वालों की लंबी लाइन लगी है, लेकिन तोरानी के ऑफर के सामने दूसरे प्रड्यूसर के ऑफर फीके पड़ गए हैं।

खबरों के अनुसार, तोरानी अपने होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म के लिए सलमान को किसी भी कीमत पर साइन करना चाहते हैं और अगर डील हो जाती है तो यह बॉलिवुड की अब तक की सबसे महंगी डील होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तोरानी कुछ दिन पहले सलमान से मिले हैं और उन्हें अपनी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। सलमान की पिछली तीन फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं और उनका बिजनेस 150 करोड़ रुपये के करीब ही रहा है। इसे देखते हुए तुरानी को यह सौदा महंगा नहीं लग रहा है।

हालांकि तोरानी इस ऑफर की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सलमान मेरी फिल्म पहले ही साइन कर चुके हैं,लेकिन यह फिगर (100 करोड़) सही नहीं है।' उन्होंने बताया कि अगले साल यह फिल्म शुरू होगी और बाकी चीजों पर अभी बातचीत की जा रही है। गौरतलब है कि सलमान की पिछली तीन फिल्मों- दबंग 145 करोड़ रुपये, रेडी 124 करोड़ रुपये और बॉडीगार्ड 149 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसमें सेटेलाइट, म्यूजिक राइट्स और होम विडियो की कमाई भी शामिल है।

लगातार तीन हिट फिल्मों के बाद टाइगर की रेकॉर्ड कमाई ने सलमान को बॉलिवुड का मोस्ट वॉन्टेड खान बना दिया है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले तीन-चार दिनों में सल्लू के घर के बाहर नज़र आने वाले फिल्ममेकर्स में विजय गलानी, रमेश तोरानी, यूटीवी-डिज़नी, स्टूडियो-18, साजिद नाडियाडवाला, सूरज बड़जात्या, राजकुमार संतोषी, सुभाष घई और यश चोपड़ा शामिल थे। इसके अलावा, फरहान अख्तर, फराह खान और करण जौहर भी पहले ही उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

नवभारतटाइम्स
Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. Latest Hollywood & Bollywood News - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template