Hollywood News :
Home » , » वेश्यावृत्ति में पकड़ी गईं 2 टीवी ऐक्ट्रेसेज़

वेश्यावृत्ति में पकड़ी गईं 2 टीवी ऐक्ट्रेसेज़

पुणे।। मुंबई की 2 टीवी ऐक्ट्रेसेज़ और एक दंपती को वेश्यावृत्ति के लिए शिवाजीनगर के एक बड़े होटेल से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया। स्मिता धीवर (33 साल) और उसके पति दिनेश कुमार धीवर (35 साल) मुंबई में फिल्मों के लिए कास्टिंग एजेंसी चलाते हैं। पकड़ी गई दोनों ऐक्ट्रेस कुछ टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। क्राइम ब्रांच में सोशल सिक्युरिटी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर भानुप्रताप ने धीवर दंपती ने अपना
जुर्म कबूल कर लिया है।

सब इंस्पेक्टर अश्विनी जगताप को टिप मिली थी कि शहर में सेक्स रैकेट के लिए मुंबई की मॉडलों और टीवी ऐक्ट्रेसेज़ का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर 30 जुलाई को स्मिता धीवर से संपर्क किया। स्मिता 2 टीवी ऐक्ट्रेस के साथ मंगलवार को पुणे आने के लिए राजी हो गई। इंस्पेक्टर भानुप्रताप ने बताया, 'नकली ग्राहक से कहा गया कि उसे 2 घंटे के लिए 50 हजार रुपए देने होंगे। उसे 10 हजार रुपए दिनेश धीवर के बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए कहा गया। पैसे जमा कराने के बाद स्मिता धीवर ने बताया कि वह मंगलवार रात पुणे आएगी। उसने 5 स्टार होटेल में 2 कमरे बुक कराने के लिए कहा।'

पुलिस ने बताया कि धीवर दंपती पिछले तीन साल से सेक्स रैकेट चला रहे थे। पकड़ी गई एक ऐक्ट्रेस गुजरात की है और वह टीवी सीरियलों समेत 2 फिल्मों में काम कर चुकी है। दूसरी हरियाणा की है और एक हरियाणवी फिल्म में काम कर चुकी है।

दंपती को 6 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। दोनों ऐक्ट्रेसेज़ को मैजिस्ट्रेट कस्टडी में भेजा गया है।
Share this article :
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. Latest Hollywood & Bollywood News - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template